logo-image

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 8 रुपए 36 पैसे सस्ता हुआ डीजल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल ने सरकार डीजल के दाम में 8 रुपए 36 पैसे की कटौती की हैं

Updated on: 30 Jul 2020, 01:27 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल ने सरकार डीजल के दाम में 8 रुपए 36 पैसे की कटौती की हैं. यानी डीजल अब 8 रुपए सस्ता मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि डीजल पर लगने वाले VAT में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है. दिल्ली में डीज़ल 8.36 रुपये लीटर सस्ता हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का  ऐलान करते हुए कहा,  दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है. सीएम ने बताया कि  डीजल पर लगने वाला VAT 30% से घटाकर 16.75 % किया गया है. इसी के साथ अब दिल्ली में डीजल ₹73.64 लीटर होगा. फिलहाल दिल्ली में डीजल के दाम 81.94 प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें:विदेश समाचार पीएम मोदी ने किया मॉरीशस में सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, बताया सम्मान का प्रतीक

बता देंं, कोरोना संकट के दौरान लगातार कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी. इस दौरान दिल्ली में पहली बार डीजल ने 80 रुपए का आंकड़ा पार किया था जिसपर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में अब केजरीवला सरकार ने इस बड़े ऐलान के साथ ही आम आदमी को राहत दी है. 

यह भी पढ़ें:देश समाचार सोनिया गांधी ने राज्यसभा सांसदों के साथ की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रेस कॉन्फ्रें के दौरान सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के 'रोज़गार बाजार' जॉब पोर्टल में बहुत अच्छा रिस्पांस आया है. अभी तक लगभग 7,775 कंपनियों ने इसमें रजिस्टर किया है और 2,04,785 नौकरियां इसमें आई है. लगभग 3 लाख 62 हजार लोगों ने नौकरी के लिए रजिस्टर किया है