प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानि की बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए वर्ल्ड सस्टेनेबल समिट 2021 (World Sustainable Development Summit 2021) का उद्धघाटन किया. वर्ल्ड सस्टेनेबल समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ( PM Modi) ने कहा, 'नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा से 450 गीगावॉट ऊर्जा का उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने वाले हैं.' जानकारी के मुताबिक, इस शिखर सम्मेलन को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
The road to fighting climate change is through climate justice. At the root of climate justice is the principle of being large-hearted. Climate justice is also about thinking of the bigger and long-term picture: PM Narendra Modi at World Sustainable Development Summit 2021 pic.twitter.com/0k57Gf2EJk
— ANI (@ANI) February 10, 2021
बता दें कि नई दिल्ली स्थित द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीटयूट (टेरी) की ओर से आयोजित यह 20वां शिखर सम्मेलन है, जिसमें विश्व में सतत विकास को लेकर दो दिनों तक चर्चा होगी. इसमें कई तरह की सरकारें, कारोबारी नेता, शिक्षाविद, जलवायु वैज्ञानिक, युवा आएंगे , और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लेंगे.
और पढ़ें: भारत कई देशों का महाद्वीप है, इसे कोई एक राष्ट्र नहीं बना पाएगा: PM मोदी
पीएमओ (PMO) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली, पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे, मालदीव के पीपुल्स मजलिस के स्पीकर मोहम्मद नशीद, संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव अमीना जे मोहम्मद भी शामिल होंगे.
भारत का पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय शिखर सम्मेलन का प्रमुख हिस्सा हैं. ऊर्जा और उद्योग संक्रमण, अनुकूलन और लचीलापन, प्रकृति आधारित समाधान, जलवायु वित्त, परिपत्र अर्थव्यवस्था, स्वच्छ समुद्र और वायु प्रदूषण, शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा किए जाने वाले मुख्य विषयों में शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau