भारत के खिलाफ साजिश के लिए काठमांडू को फंडिग कर रही चीन की एंबेसी

भारत के खिलाफ चीन (China) की नई साजिश का खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि काठमांडू में स्थित चीन की एंबेसी नेपाल (Nepal) को भारत विरोधी अभियानों के लिए उकसा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
K P oli

भारत के खिलाफ साजिश के लिए काठमांडू को फंडिग कर रही चीन की एंबेसी( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत के खिलाफ चीन (China) की नई साजिश का खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि काठमांडू में स्थित चीन की एंबेसी नेपाल (Nepal) को भारत विरोधी अभियानों के लिए उकसा रही है. इसके लिए चीनी एंबेसी फंडिग भी कर रही है. खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि चीनी एंबेसी ने नेपाल को इस काम के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए हैं. इन पैसों का इस्तेमाल भारत विरोधी अभियानों के लिए किया जाना है. चीन चाहता है कि नेपाल भारत के साथ लगती सीमा पर लगातार विवाद की स्थिति पैदा करता रहे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ऐप बैन पर बौखलाया चीन, बोला- गंभीर मसला, काफी नुकसान होगा

यह पहला मौका नहीं है जब चीन अपनी साजिश में नेपाल को शामिल कर रहा है. हाल ही में नेपाल ने चीन के उकसावे पर बिहार से लगे बॉर्डर पर भारतीयों पर गोलीबारी भी की. नेपाल भी बाल के दिनों में भारत विरोध बयान देता रहा है. प्रधानमंत्री केपी ओली ने राम के जन्मस्थान को लेकर भी विवादित बयान दिया था. हालांकि बाद में उनकी ही सरकार में इसका विरोध हुआ. नेपाल की जनता ने सड़क पर उतर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ेंः BJP का सोनिया पर तंज- कितना किया दान या सिर्फ लेने में विश्वास

दूसरी तरफ भारत ने पिछले दिनों सुरक्षा का हवाला देते हुए पबजी (PUBG) समेत कुल 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया था. इससे पहले भी भारत ने टिकटॉक, लाइकी, ब्यूटी प्लस और शेयर इट जैसे कई ऐप पर बैन लगा दिया था. इससे चीन बौखलाया हुआ है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री के हवाले से कहा है कि भारत के द्वारा जो मोबाइल ऐप्स पर बैन किया गया है. उससे चीनी इन्वेस्टर्स और सर्विस प्रोवाइडर के हितों को चोट पहुंची है. चीन इस मसले पर गंभीर है और इसका कड़ा विरोध करता है.

Source : News Nation Bureau

चीन की साजिश nepal नेपाल chinese ambassey काठमांडू
      
Advertisment