मारे गए सैनिकों के परिवारों को चुप करा रहा चीन, सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा

चीन ने लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास मारे गए अपने सैनिकों के परिवार को चुप कराने का प्रयास किया.

चीन ने लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास मारे गए अपने सैनिकों के परिवार को चुप कराने का प्रयास किया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
China India

मारे गए सैनिकों के परिवारों को चुप करा रहा चीन, लोगों में गुस्सा( Photo Credit : फाइल फोटो)

गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों के परिवार को जहां भारत में उचित सम्मान दिया जा रहा है तो वहीं मारे गए सैनिकों के परिवार को शांत करा रहा है. चीन ने लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास मारे गए अपने सैनिकों के परिवार को चुप कराने का प्रयास किया. चीन आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं करता कि झड़प में उसके सैनिकों की मौत हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चीन जब अपने सैनिकों का नहीं हुआ, तो पड़ोसी देशों का सगा कैसे होगा

उधर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के मुखपत्र द ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू जिन ने कहा कि सेना में सर्वोच्च सम्मान के साथ मृतकों के साथ व्यवहार किया गया है. सही समय आने पर ही यह जानकारी समाज को दी जाएगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही चीन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों के परिवार इस बात से नाराज हैं कि भारतीय सैनिकों के विपरीत, उनके शहीदों को कोई सम्मान नहीं मिला. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ. ग्लोबल टाइम्स भी इस बात को मान चुका है कि लद्दाख में उसके 20 से कम सैनिक मारे गए हैं.

यह भी पढ़ेंः बतौर पीएम मोदी के आने के बाद पाकिस्तान ने घुसपैठ की 146 नापाक कोशिश की

झड़प वाली जगह से एक किमी पीछे हटी चीनी सेना
गुरुवार को चीन की सीमा उस जगह से एक किमी पीछे हट गई है जहां 15 जून को भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. हालांकि इस दौरान चीन से सीमा पर अपने सैनिकों की तादात भी बढ़ा दी है. चीन ने एलएसी के पास भारी संख्या में टैंट और हथियार जुटा लिए हैं. एक तरफ चीन बातचीत कर रहा है जबकि दूसरी तरह वह सरहद पर युद्ध जैसा माहौल भी बना रहा है.

Source : News Nation Bureau

LAC china india face off laddakh
Advertisment