नहीं बाज आ रहा चीन, अरुणाचल से किया भारतीय युवक को अगवा

सांसद तिपिर गाओ ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'पीएलए के सैनिकों ने 18 जनवरी को अपर सियांग जिले जिदो गांव के 17 वर्षीय मीरम तरोन को भारतीय सीमा के अंदर लुंगता जोर से अगवा कर लिया है. यहां चीन ने भारतीय सीमा के 3-4 किमी अंदर सड़क बना ली है.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Arunachal Youth

अरुणाचल प्रदेश ईस्ट से सांसद ने ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार,( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अरुणाचल प्रदेश ईस्ट सीट से सांसद तापिर गाओ ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने एक भारतीय युवक को अगवा कर लिया है. सांसद गाओ के मुताबिक घटना 18 जनवरी की है, जब चीनी सैनिकों ने जिदो गांव के 17 वर्षीय मीरम तरोन को भारतीय सीमा से अगवा कर लिया. सासंद ने ट्वीट के जरिये पूरे मामले की जानकारी दे केंद्र सरकार से दखल देने की अपील की है. तापिर ने अपनी ट्वीट के जरिये पीएम, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री समेत भारतीय सेना से युवक की जल्द रिहाई के लिए मदद की गुहार लगाई है. 

Advertisment

दोस्त भी हुआ था अगवा, लेकिन बच निकला
सांसद तिपिर गाओ ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'पीएलए के सैनिकों ने 18 जनवरी को अपर सियांग जिले जिदो गांव के 17 वर्षीय मीरम तरोन को भारतीय सीमा के अंदर लुंगता जोर से अगवा कर लिया है. यहां चीन ने भारतीय सीमा के 3-4 किमी अंदर सड़क बना ली है.' तापिर के अपनी ट्वीट में यह भी लिखा है कि चीनी सेना ने मीरम के दोस्त को भी अगवा किया था, लेकिन वह किसी तरह से बच निकला. तिपिर के मुताबिक मीरम के दोस्त ने ही स्थानीय लोगों को इस घटना से अवगत कराया. सांसद तिपिर ने अपनी ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भारतीय सेना को भी टैग किया है.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र नगर पंचायत में BJP ने मारी बाजी, NCP दूसरे नंबर की पार्टी बनी

हाल ही में चीन ने अरुणाचल के 15 इलाकों के नाम बदले थे
गौरतलब है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में कोई न कोई उकसावेपूर्ण कार्रवाई से बाज नहीं आ रहा है. हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 15 स्थानों के नाम बदल दिए थे, जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया था और कहा गया था कि बीजिंग का ऐसा कदम इस तथ्य को नहीं बदल सकता कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है.

HIGHLIGHTS

  • 18 जनवरी को युवक का उसके दोस्त संग किया गया अपहरण
  • दोस्त किसी तरह बच निकला फिर प्रशासन को दी जानकारी
  • बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार
Abduction पीएम नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश BJP MP चीन पीएलए china PLA भारतीय सेना Arunachal Pradesh अगवा PM Narendra Modi indian-army बीजेपी सांसद
      
Advertisment