logo-image

महाराष्ट्र नगर पंचायत में BJP ने मारी बाजी, NCP दूसरे नंबर की पार्टी बनी

महाराष्ट्र में बीजेपी भले ही सरकार न बना सकी है लेकिन भगवा पार्टी ने एक बार फिर अपना दमखम कायम रखा है. राज्य के 32 जिलों में संपन्न हुए 106 नगर पंचायत चुनाव में अब तक आए नतीजों के अनुसार बीजेपी पहले नंबर की पार्टी बनकर उभरी है

Updated on: 19 Jan 2022, 11:52 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में बीजेपी भले ही सरकार न बना सकी है लेकिन भगवा पार्टी ने एक बार फिर अपना दमखम कायम रखा है. राज्य के 32 जिलों में संपन्न हुए 106 नगर पंचायत चुनाव में अब तक आए नतीजों के अनुसार बीजेपी पहले नंबर की पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर है. हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सर्वाधिक सीटें जीतने में सफल हुआ है. लेकिन, इन चुनावों में शिवसेना काफी पिछड़ी नजर आ रही है.

  • अशोक चौव्हाण ने बचाया अपना गढ ( नांदेड ) 
  • नाना पटोले के भंडारा और गोंदिया में बीजेपी और NCP ने लगाई सेंध 
  • केंद्रीय राज्य मंत्री राव साहब दानवे के जालना में शिवसेना और NCP ने बाजी मारी 
  • अमरावती में यशोमती ठाकुर ने बचाया अपना किला तो बीड़ से धनंजय मुंडे के हांथ से छीना पंकजा मुंडे ने कब्जा 
  • महाराष्ट्र की सियासत में नगर पंचायत भले ही विधानसभा या लोकसभा के बराबर नही है लेकिन दोनो ही जगहो का रास्ता तय करने के लिए इस चुनाव के नतीजे महत्वपूर्ण हैं 
  • राज्य के 106 नगर पंचायतो के 1649 सीटो में हुए चुनाव में बीजेपी अकेले ही सभी दूसरे दलो को पछाड़ते हुए एक नंबर की पार्टी बनी और बीजेपी ने 384 सीटे जीती 
  • NCP ने 344 के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी
  • कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस 316 सीटो के साथ तीसरे नंबर पर रहा तो राज्य सरकार को लीड कर रहे शिवसेना को नगर पंचायतो में तगड़ा झटका लगा और वो चौथे पायदान पर 284 सीटो तक सीमित हो गई 
  • बीजेपी ने नंबर वन पक्ष होने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में हुए नगर पंचायत के चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में है और बीजेपी को 2017 से ज्यादा सीटें इस बार मिली हैं 

 

कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चौहान अपने नांदेड़ में अधिकतर सीटें बचाने में कामयाब रहे लेकिन कांग्रेस का पूरे महाराष्ट्र भर में हुआ प्रदर्शन कहीं न कहीं अशोक चौहान और कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहा. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे को उनके गृह जनपद जालना में तगड़ा झटका लगा है. और बीजेपी के हाथ से अधिकतर सीटें छीन कर शिवसेना और एनसीपी के हाथ में चली गई. जबकि बीड़ जिले से बीजेपी के लिए राहत भरी खबर रही जहां पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे टीएनसीपी को तगड़ा झटका लगा और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के समर्थक वीर की अधिकतर सीटें जीतने में कामयाब रहे.