चीन ने की रेजांग ला में कब्जे की कोशिश, आमने-सामने 40-50 जवान

चीन ने लद्दाख के रेजांग ला इलाके में कब्जे की कोशिश की. चीन यहां से भारतीय सैनिकों को हटाने के साथ ऊंचाई वाले इलाके पर कब्जे की फिराक में थी.

चीन ने लद्दाख के रेजांग ला इलाके में कब्जे की कोशिश की. चीन यहां से भारतीय सैनिकों को हटाने के साथ ऊंचाई वाले इलाके पर कब्जे की फिराक में थी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Laddakh

चीन ने की रेजांग ला में कब्जे की कोशिश, आमने-सामने 40-50 जवान( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन ने एक बार फिर भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. चीन लद्दाख के रेजांग ला इलाके में कब्जा करना चाहता था. सोमवार को एक बार फिर भारत और चीन की सेना के सैनिक आमने-सामने आए हैं. इस बार पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कंगना पर महाराष्ट्र सरकार की और सख्ती, ड्रग कनेक्शन की जांच करेगी मुंबई पुलिस

इस पूरे इलाके में भारत का कब्जा है. यह इलाका पैंगोंग में ऊंचाई वाला इलाका माना जाता है और यह रणनीतिक रूप से काफी अहम है. इसी इलाके में 40-50 चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों के सामने आ गए. चीन की कोशिश थी कि इस इलाके से भारतीय जवानों को हटाया जाए और उस रेजांग ला की ऊंचाई पर कब्जा कर लिया जाए. हालांकि, चीनी सेना इसमें सफल नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ेंः चीन ने की घुसपैठ की कोशिश, रोकने पर चलाई गोली- भारतीय सेना

चीन ने यह कोशिश सोमवार को देर शाम की. जब भारतीय सेना ने PLA के जवानों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. चीन की कोशिश हवाई फायरिंग कर भारतीय सैनिकों को डराने की थी. लेकिन भारतीय सेना ने अपना संयम ना खोते हुए चीना सैनिकों को वापस खदेड़ दिया.

Source : News Nation Bureau

एलएसी चीन पीएलए laddakh लद्दाख china India China Face Off रेजांग ला
Advertisment