छोटा राजन हत्या का प्रयास मामले में दोषी, 10 साल का सश्रम कारावास

सीबीआई ने 7 अप्रैल, 2016 को महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर और केंद्र सरकार से आगे की अधिसूचना पर मामला दर्ज किया था और मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. यह मामला मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Chhota Rajan

छोटा राजन हत्या का प्रयास मामले में दोषी( Photo Credit : IANS)

मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने प्रत्यर्पित गैंगस्टर राजेंद्र निकल्जे उर्फ छोटा राजन और छह अन्य को रियल एस्टेट डेवलपर की हत्या का प्रयास करने का दोषी पाया और उन्हें 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई में मंगलवार को महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) की विशेष अदालत ने रियल एस्टेट डेवलपर अजय गोसलिया की हत्या के प्रयास के मामले में राजन और उसके सहयोगियों - कौशिक राजगौर, अरविंद उर्फ अरण्या शिंदे, सुनील कुमार उर्फ पीयूष, विलास भारती, प्रकाश उर्फ पाक्या, रोहित उर्फ सतीश कालिया पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. राजन को 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पित किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि भारत ने 150 देशों को दवाएं और 72 देशों को भेजी वैक्सीन

सीबीआई ने 7 अप्रैल, 2016 को महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर और केंद्र सरकार से आगे की अधिसूचना पर मामला दर्ज किया था और मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. यह मामला मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा में मंत्री के बयान से नाराज हुए अध्यक्ष, मंत्री ने मांगी माफी

यह आरोप लगाया गया था कि 28 अगस्त, 2012 को एक साजिश के तहत तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रियल एस्टेट डेवलपर अजय गोसलिया और शिकायतकर्ता अरशद शेख की हत्या के इरादे से उन पर रिवाल्वर से गोलियां चलाई थीं.

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने जारी किया TMC का चुनावी घोषणा पत्र, किया ये बड़ा वादा

हमले में गोसलिया गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में यह मामला डीसीबी, सीआईडी, मुंबई को स्थानांतरित कर दिया गया. जांच के बाद, डीसीबी, सीआईडी, मुंबई ने मकोका की विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया और बाद में पूरक आरोपपत्र भी दाखिल किया.

अधिकारी ने कहा कि मामला अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने इसकी विस्तृत जांच की और अतिरिक्त सबूत के साथ 15 मार्च, 2018 को मकोका अदालत के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पूरक आरोपपत्र दाखिल किया.

 

HIGHLIGHTS

  • छोटा राजन हत्या का प्रयास मामले में दोषी
  • 10 साल का सश्रम कारावास
  • मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने सुनाई सजा

 

छोटा राजन Chhota Rajan convicted Mafia Chhota Rajan Murder Chhota Rajan छोटा राजन को सजा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
      
Advertisment