logo-image

सुकमा में कोबरा कमांडोज को ले जा रहे हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचे जवान

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में कोबरा कमांडोज बैठे हुए थे।

Updated on: 26 Apr 2017, 10:14 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को एक हादसा टल गया। दरअसल, कोबरा कमांडोज को ले जा रहे एक हेलिकॉप्ट की क्रैश लैंडिंग हुई। यह क्रैश जिले के चिंतागुफा इलाके में हुआ है। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार जवानों को मामूली चोटें आई है। यह क्रैश लैंडिंग एक सीआरपीएफ कैंप के पास हुई है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक आइके एलसेला ने बताया कि वायुसेना के हेलीकाप्टर में दो पायलट समेत सीआरपीएफ के पांच अधिकारी एवं कर्मचारी सुकमा जिला मुख्यालय से चिंतागुफा थाने के लिए रवाना हुए थे।

शाम को चिंतागुफा हेलीपैड में लैंड करते वक्त हेलीकाप्टर का राऊटर प्लेट पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हेलीकाप्टर को किसी तरह हेलीपैड पर सकुशल लैंड करवाया गया। इस तरह सभी अधिकारी-कर्मचारी एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए।

और पढ़ें: BSF जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर खोजी सुरंग, तस्करों पर शक

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि हेलीकाप्टर का राऊटर प्लेट क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी मरम्मत के लिए गुरुवार को तकनीकी विशेषज्ञों का दल चिंतागुफा रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर में सवार सभी अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षित हैं।

और पढ़ें: कुमार विश्वास ने किया सुकमा हमले पर ट्वीट, लिखा: मांओं के दूध, पत्नियों के सिंदूर को जवाब का इंतजार