Advertisment

तमिलनाडु में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार

तमिलनाडु में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार

author-image
IANS
New Update
Chennai Dark

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिनों, यानी 27 जुलाई तक तमिलनाडु में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, नीलगिरि, कोयंबटूर, तिरुपुर, थेनी, डिंडीगुल, इरोड, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुप्पटूर, सेलम, कल्लाकुरिची, करूर, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, मदुरै, शिवगंगा, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली जिले में भारी बारिश की संभावना है।

चेन्नई और आसपास के इलाकों में रविवार को बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी चेतावनी दी है।

चूंकि बरसाती नालों का काम अभी भी जारी है, ऐसे में राज्य के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकती है।

पिछले साल, तमिलनाडु में इसी अवधि की तुलना में इस मानसून सीजन में 65 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं चेन्नई में 79 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment