उग्र किसानों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मिले अमित शाह, जाना हालचाल

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दिल्ली के सिविल लाइंस में स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां दिल्ली पुलिस के घायल जवानों का इलाज चल रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
उग्र किसानों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मिले अमित शाह, जाना हाल

उग्र किसानों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों से मिले अमित शाह, जाना हाल( Photo Credit : https://twitter.com/DDNewslive)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा का शिकार हुए दिल्ली पुलिस के जवानों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. गृह मंत्री गुरुवार को दिल्ली के सिविल लाइंस में स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर और तीरथ राम शाह अस्पताल पहुंचे, जहां दिल्ली पुलिस के घायल जवानों का इलाज चल रहा है. अमित शाह अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मियों से मिलकर उनका हाल-चाल जान रहे हैं.

Advertisment

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली पुलिस के जवानों पर जानलेवा हमला किया था. 26 जनवरी को आयोजित की गई ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जा घुसे थे. किसानों ने आईटीओ में तैनात पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया और उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- Viral: '2 गज की दूरी, 4 लट्ठ जरूरी', UP पुलिस को देख बोरिया-बिस्तर बांध भागे किसान

इतना ही नहीं, किसानों ने लाल किला पर कब्जा जमाकर वहां अपना झंडा फहराया और पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. लाल किला में किसानों की क्रूरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के दर्जनों जवानों ने खाई में कूदकर जान बचाई थी. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा की गई हिंसा में दिल्ली पुलिस के 350 से भी ज्यादा जवान घायल हुए हैं.

किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली पुलिस के 30 से भी ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त किया. इसके साथ ही हिंसक प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली परिवहन विभाग की 46 बसों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था. गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के मामले में गृह मंत्रालय काफी सख्त है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

दिल्ली पुलिस amit shah Union Home Minister Amit Shah अमित शाह tractor parade आईटीओ delhi-police किसान tractor-rally farmers ट्रैक्टर परेड tractor-march ट्रैक्टर रैली लालकिला red-fort ट्रैक्टर farmers-protest ITO Home Minister Amit Shah lal quila
      
Advertisment