/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/22/lac-70.jpg)
LAC में नहीं होगा कोई बदलाव, चीन को दिया जाएगा माकूल जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)
चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक भिड़ंत के मामले में सर्वदलीय बैठक के बाद पीएमओ की ओर से बड़ा बयान आया है. पीएमओ की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. अगर चीन ने किसी भी तरह से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा.
Govt issues clarification on PM Narendra Modi's comments that no one entered Indian territory and no Indian posts were taken over
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2020
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए रद्द
पीएमओ का बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष सर्वदलीय बैठक के बाद भी प्रधानमंत्री पर निशाना साथ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि चीन ने भारत की किसी पोस्ट पर कब्जा नहीं किया है. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन के साथ क्या समझौता किया है. भारतीय सैनिक किस इलाके में शरीद हुए.
PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.
If the land was Chinese:
1. Why were our soldiers killed?
2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020
यह भी पढ़ेंः होम क्वारंटीन के मुद्दे पर CM केजरीवाल और LG अनिल वैजल में ठनी, फिर आए आमने-सामने
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'चीन दावा कर रहा है कि वह (भारतीय जवान) हमारे क्षेत्र में आए. पीएम मोदी दावा कर रहे हैं कि चीन कभी हमारे क्षेत्र में नहीं आया. गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हो गए. क्या पीएम मोदी साफ करेंगे कि जवान क्यों शहीद हो गए? वह किसके क्षेत्र में शहीद हुए.'
Source : News Nation Bureau