logo-image

बाढ़ पीड़ित केरल को मोदी सरकार 89,540 टन अतिरिक्त अनाज

केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार (21 अगस्त) को कहा कि केंद्र सरकार ने बाढ़ से पीड़ित केरल को अतिरिक्त 89,540 टन अनाज भेजने का फैसला किया है।

Updated on: 22 Aug 2018, 08:18 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार (21 अगस्त) को कहा कि केंद्र सरकार ने बाढ़ से पीड़ित केरल को अतिरिक्त 89,540 टन अनाज भेजने का फैसला किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) योजना के तहत केरल को प्रति माह 1,18,000 टन अनाज मिलता है लेकिन इसमें पूरी आबादी शामिल नहीं होती है।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, 'हम राज्य में हर व्यक्ति तक अनाज पहुंचना चाहते हैं। इसलिए, हम अतिरिक्त 89,540 टन अनाज भेज रहे हैं। इसके अलावा, हमने 100 टन दाल भेजी है, अब रोजाना 80 टन की आपूर्ति की जा रही है।'

एनएफएसए के तहत, ग्रामीण आबादी के 75 फीसदी और शहरी आबादी के 50 फीसदी लोगों को सब्सिडी वाले अनाज प्राप्त होते हैं, जिसमें प्रति व्यक्ति हर माह 5 रुपये, 3 रुपये, 2 रुपये और 1 रुपये प्रति किलो की दर से चावल, गेंहू और अन्य मोटे अनाज प्राप्त करता है।

और पढ़ें : पाकिस्तान जाकर बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, बिहार के बाद कानपुर में हुआ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

पासवान ने कहा कि मंत्रालय ने फैसला नहीं किया है कि अतिरिक्त अनाज की आपूर्ति का खर्च कौन वहन करेगा।

पासवान ने कहा, 'यह शुरुआती चरण में है। बिल का भुगतान करने का मुद्दा अभी चिंता का विषय नहीं है। खाद्य अनाज की आपूर्ति तीन महीने तक की जा सकती है।'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केरल को जितनी संभव हो सके, उतनी मदद प्रदान करेगी।

और पढ़ें : केंद्र सरकार ने वाट्सएप CEO से कहा, फर्जी खबरों पर लगाम के लिए निकालें समाधान