/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/31/parliament-58.jpg)
Parliament Special Session( Photo Credit : File Photo)
Parliament Special Session : अमृत काल के बीच 5 दिनों के लिए 'संसद का विशेष सत्र' बुलाया जा रहा है. इसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्वीट) पर जानकारी देते हुए कहा कि संसद का एक विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है. इस सत्र में 5 बैठकें होंगी.
यह भी पढ़ें : Mumbai INDIA Meeting: मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी ने उद्धव-अमिताभ को बांधी राखी, जानें फिर क्या बोली
संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? इस एजेंडे के बारे में केंद्र सरकार ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. इसे लेकर प्रह्लाद जोशी ने बताया कि अमतृ काल में आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में कुछ विशेष मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सकती है. नए संसद भवन में संसद का विशेष सत्र होगा, जिसमें 10 अहम बिल पेश किए जा सकते हैं.
"A special Session of Parliament (13th Session of 17th Lok Sabha and 261st Session of Rajya Sabha) is being called from 18th to 22nd September having 5 sittings," tweets Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/7nyRfZUAHF
— ANI (@ANI) August 31, 2023
यह भी पढ़ें : Mumbai Crime: मुंबई में खौफनाक वारदात, नाबालिग की हत्या कर कई टुकड़े किए, जानें क्या है वजह
आपको बता दें कि संविधान के आर्टिकल 85 के तहत सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाने का अधिकार है. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति संसद के विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लेती है, जिसे राष्ट्रपति की ओर से औपचारिक रूप दिया जाता है. गौरतलब है कि इससे पहले संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था. मॉनसून सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था, जोकि बाद में ध्वनिमत से गिर गया.