logo-image

मोदी सरकार ने बंगाल में 3 IPS को किया तैनात, ममता बनर्जी के सख्त हुए तेवर

पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है. गृह मंत्रालय ने IPS कैडर रूल 6(1)  के तहत अधिकारियों की तैनाती की है. जिसे लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Updated on: 17 Dec 2020, 03:27 PM

नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार ने तीन पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है. गृह मंत्रालय ने IPS कैडर रूल 6(1)  के तहत अधिकारियों की तैनाती की है. जिन अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है उनमें डॉ भोलानाथ पांडे हैं. इन्हें 4 साल के लिए बीपीआरडी (BPRD) में एसपी पद पर रखा गया है. 

वहीं, प्रवीण कुमार त्रिपाठी को एसएसबी (SSB) में डीआईजी (DIG) के पद पर पांच साल के लिए भेजा गया है. जबकि राजीव मिश्रा को ITBP में पांच साल के लिए आईजी के पद भेजा गया. गृह मंत्रालय  ने बंगाल के गृह सचिव और डीजीपी को चिठ्ठी लिख कर जानकारी दी.

और पढ़ें:दिल्ली विधानसभा में नए कृषि कानून की AAP विधायक ने फाड़ी प्रतियां

अधिकारियों की तैनाती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कई ट्वीट किए. ममता बनर्जी ने कहा, 'राज्य की आपत्ति के बावजूद पश्चिम बंगाल में 3 सेवारत IPS अधिकारियों के लिए केंद्र की प्रतिनियुक्ति का आदेश, IPS कैडर नियम 1954 के आपातकालीन प्रावधान के शक्ति और ज़बरदस्त दुरूपयोग का एक प्रमुख अभ्यास है.'

पश्चिम बंगाल की सीएम बनर्जी ने आगे कहा, 'यह काम कुछ और नहीं, लेकिन राज्य के अधिकारों का अतिक्रमण करने और डब्ल्यूबी में सेवारत अधिकारियों को पदावनत करने का एक जानबूझकर कोशिश है. यह कदम, विशेष रूप से चुनावों से पहले संघीय ढांचे के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है. यह असंवैधानिक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है.'

और पढ़ें:किसान आंदोलन: मुद्दा सुलझाने के लिए SC ने फिर कमेटी की बात दोहराई

ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'हम केंद्र द्वारा राज्य की मशीनरी को प्रॉक्सी द्वारा नियंत्रित करने के इस प्रयास को अनुमति नहीं देंगे. पश्चिम बंगाल विस्तारवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों के सामने झुकने वाला नहीं है.'