logo-image

सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रेलवे कर्मचारी को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रेलवे कर्मचारी को किया गिरफ्तार

Updated on: 10 Jan 2023, 05:30 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को भोपाल में मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यालय में कार्यरत एक अधीक्षक (सेटलमेंट सेक्शन) को व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

मुकेश कुमार भगत के खिलाफ रेलवे के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से उनके लंबित पेंशन भुगतान के आदेश के लिए 25,000 रुपये का अनुचित लाभ मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी बाद में रिश्वत की रकम घटाकर 20 हजार रुपये करने पर राजी हो गया। सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए भगत को पकड़ लिया।

आरोपियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें कुछ दस्तावेज बरामद हुए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.