/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/03/loc-pakistan-94.jpg)
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, राजौरी में सेना के JCO शहीद ( Photo Credit : फाइल फोटो)
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत से कई बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में गोलीबारी की. बुधवार सुबह पाकिस्तान ने राजौरी के केरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की. इसमें सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए. भारत भी पाकिस्तान की इस हरकत का वाजिब जवाब दे रहा है.
Jammu and Kashmir: An Army JCO (Junior Commissioned Officer) lost his life in ceasefire violation by Pakistan, in Keri sector of Rajouri. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 2, 2020
कायर और डरपोक पाकिस्तान (Pakistan) कई बार मुंह की खाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. वह आतंकियों की घुसपैठ कराने और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करता है, मगर भारती जवान उसके हर प्लान पर पानी फेर देते हैं. ऐसे में बौखलाया पाकिस्तान सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने पिछले 7 महीनों में हर दिन लगभग 13 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़ेंः GDP पर राहुल गांधी का तंज- 'मोदी निर्मित आपदाओं का शिकार भारत'
पाकिस्तानी सैनिकों ने इस साल के पहले सात महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक दिन में लगभग 13 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसके चलते आठ सुरक्षाकर्मियों समेत 23 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक घायल हुए. एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) के जरिए मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है. आरटीआई कार्यकर्ता रमन शर्मा द्वारा दायर आवेदन से यह भी सामने आया कि पिछले दो साल और सात महीनों के दौरान पाकिस्तान की ओर से 8,571 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया, जिसके चलते 56 सुरक्षाकर्मियों समेत 119 लोगों की जान चली गई और 608 घायल हुए.
Source : News Nation Bureau