चीन-Pak से निपटने के लिए नई रॉकेट फोर्स की जरूरत : CDS बिपिन रावत

अफगानिस्तान पर तालिबान राज हो गया है. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं. इससे भारत की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है.

अफगानिस्तान पर तालिबान राज हो गया है. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं. इससे भारत की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
CDS

चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) बिपिन रावत( Photo Credit : फाइल फोटो)

अफगानिस्तान पर तालिबान राज हो गया है. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं. इससे भारत की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है. चीन और पाकिस्तान की तालिबान से नजदीकी ने हालात को भारत के लिए और अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है. इसे लेकर भारत और इंडियन आर्मी पूरी तरह से अलर्ट है. चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) बिपिन रावत ने भारत की एयरफोर्स को मजबूत करने के लिए शुरू किए गए उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में ‘रॉकेट फोर्स’ तैयार करने पर विचार चल रहा है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों और उत्तरी सीमा पर चीन के आक्रामक रवैये से निपटने को आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की आवश्यकता को रेखांकित किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान की अनुपस्थिति में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) सम्मेलन

बिपिन रावत ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चीन का ‘प्रॉक्सी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में ‘छद्म युद्ध’ जारी रखेगा. पाक पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में भी दिक्कतें पैदा करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने उत्तरी सीमा पर चीन के आक्रामक रुख को रेखांकित करते हुए कहा कि वह चाहे प्रत्यक्ष आक्रामकता हो या तकनीक से हो, हर स्थिति के लिए हमें तैयार रहना होगा और यह तैयारी तभी हो सकती है जब हम साथ काम करेंगे.

सीडीएस ने भारत की वायु शक्ति को मजबूत बनाने पर कहा कि हम रॉकेट फोर्स तैयार करने की तरफ देख रहे हैं. हालांकि, इस योजना के बारे में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. उन्होंने अफगानिस्तान की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी ने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि तालिबान इतनी तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि आगे क्या होगा. 

यह भी पढ़ें : प्रयागराज से आतंकी ओसामा का चाचा हुमैद गिरफ्तार, आतंकी ट्रेनिंग की रची थी साजिश

आपको बता दें कि इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि तालिबान के कंट्रोल वाले अफगानिस्तान से अगर कोई भी संभावित आतंकवादी गतिविधि के भारत की तरफ को होती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. बिपिन रावत ने यह भी सुझाव दिया कि 'क्वाड राष्ट्रों' को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध में सहयोग बढ़ाना दुनियाभर के लिए अच्छा है. दरअसल, सीडीएस बिपिन रावत का यह बयान ऐसे समय जब आशंका जताई जा रही है कि तालिबानी नियंत्रण वाले अफगानिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

Rawat on Afghanistan Bipin Rawat on Afghanistan Chief of Defence Staff afghanistan crisis china pakistan CDS bipin rawat
Advertisment