Advertisment

Congress Led UPA: सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की थी

लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को हीरो बनाने और कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 'राहुल बनाम मोदी' बनाने की कांग्रेस की संभावित चाल के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि भाजपा के लिए इससे बेहतर मौका और नहीं हो सकता.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Amit Shah

अमित शाह ने सीबीआई के दुरुपयोग पर कांग्रेस को किया कठघरे में खड़ा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

विगत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दावा किया था कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) थे, तब उन्हें 'फंसाने' और सलाखों के पीछे डालने के लिए सभी चालें चली गई थीं. अब एक मीडिया हाउस के कॉन्क्लेव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आरोप लगाया कि केंद्र में तत्कालीन कांग्रेस नीत यूपीए (UPA Government) सरकार के तहत सीबीआई (CBI) ने उस वक्त गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को फर्जी मुठभेड़ के मामले में फंसाने के लिए उन पर दबाव बनाया था. अमित शाह ने कॉन्क्लेव में कहा, 'मैं एक फर्जी मुठभेड़ (Fake Encounter) मामले में आरोपी था. वे मुझे आरोप मुक्त होने के लिए मोदी का नाम लेने के लिए कहते थे. 90 फीसदी से अधिक सवालों में वे (एजेंसियां) मुझसे मुक्त होने के लिए मोदी का नाम लेने के लिए कहती रहीं, लेकिन मैंने इंकार कर दिया और मुझे जेल हो गई.'

आज विपक्षी नेताओं के खिलाफ सबूत हैं
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसके बावजूद बीजेपी ने कभी होहल्ला नहीं मचाया. कभी काला कुर्ता, धोती और पगड़ी पहनकर विरोध-प्रदर्शन नहीं किया. शाह ने कहा, 'सोनिया गांधी कांग्रेस का नेतृत्व कर रही थीं और मनमोहन सिंह पीएम थे. कई निर्दोष पुलिस अधिकारियों को फंसाया गया था.' उन्होंने कहा कि बाद में मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया और अपने फैसले में कहा कि राजनीतिक कारणों से मुझे फर्जी मामले में फंसाया गया, लेकिन हमने कभी विरोध का सहारा नहीं लिया. गृह मंत्री ने कहा कि दूसरी तरफ आज विपक्षी नेताओं के खिलाफ सबूत हैं, जिन पर एजेंसियां ​​कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल पाक साफ होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में काफी समय हो गया है. अगर वे निर्दोष हैं, तो उन्हें जमानत क्यों नहीं मिल रही है.'

यह भी पढ़ेंः Sambhaji Nagar: रामनवमी की पूर्व संध्या पर दो गुटों के बीच झड़प; पथराव, आगजनी और बमबाजी

आखिर गांधी परिवार अपने लिए अलग कानून क्यों चाहता है?
लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को हीरो बनाने और कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 'राहुल बनाम मोदी' बनाने की कांग्रेस की संभावित चाल के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि भाजपा के लिए इससे बेहतर मौका और नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि सांसदों की अयोग्यता पर कानून बहुत स्पष्ट है और कहा कि राहुल बच जाते अगर उन्होंने सांसदों की अयोग्यता पर अध्यादेश नहीं फाड़ा होता. राहुल गांधी के 'अहंकार' की आलोचना करते हुए शाह ने पूछा कि राहुल ने अभी तक अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की अपील क्यों नहीं की. उन्होंने पूछा, 'आखिर यह अहंकार कहां से उत्पन्न होता है?' अमित शाह ने आगे कहा, 'लालू प्रसाद, जे जयललिता और राशिद अल्वी उन 17 लोगों में से थे, जिन्होंने अपनी सदस्यता खो दी, लेकिन किसी ने हंगामा नहीं किया. गांधी परिवार अपने लिए एक अलग कानून क्यों चाहता है? भारत के लोगों को यह तय करने की आवश्यकता है कि अगर हमें एक परिवार के लिए अलग कानून की जरूरत है.'

यह भी पढ़ेंः Taliban ने पाकिस्तान में पुलिस वैन को बम से उड़ाया, 4 पुलिस अधिकारियों की मौत 6 घायल

अयोग्यता के मसले पर पहले तो लोकतंत्र खतरे में नहीं पड़ा, फिर अब कैसे
राहुल पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा, 'जब अन्य सांसदों को अयोग्य घोषित किया गया था, तब लोकतंत्र खतरे में क्यों नहीं था? जब उन्हीं ने दोषी सांसदों को राहत देने वाला अध्यादेश फाड़ा था, तो अब वह अपनी छाती क्यों पीट रहे हैं?.' शाह ने कहा, 'जो भी हुआ उसके लिए पीएम मोदी को दोषी ठहराया गया, जबकि लोकसभा अध्यक्ष के पास किसी सांसद की अयोग्यता को रोकने का कोई अधिकार नहीं था.' वीर सावरकर के खिलाफ राहुल की टिप्पणी के बारे में शाह ने कहा कि उन्हें वीर सावरकर के लिए ऐसे शब्द नहीं कहने चाहिए. उन्होंने कहा, 'सावरकर ने देश के लिए बहुत बलिदान दिया है. अब तो उन्हें उनके अपने गठबंधन सहयोगियों ने सावरकर के खिलाफ नहीं बोलने का सुझाव दिया है.'

HIGHLIGHTS

  • गृह मंत्री का कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप
  • अमित शाह ने कहा- मोदी को फंसाने के लिए मुझ पर डाला गया था दबाव
  • सीबीआई मुझे छोड़ने के लिए गुजरात के सीएम का नाम लेने को कह रही थी
कांग्रेस नीत यूपीए सरकार UPA Government अमित शाह congress कांग्रेस Fake Encounter सीबीआई Gujarat CM फर्जी मुठभेड़ Congress Led UPA cbi amit shah PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisment
Advertisment
Advertisment