Taliban ने पाकिस्तान में पुलिस वैन को बम से उड़ाया, 4 पुलिस अधिकारियों की मौत 6 घायल

स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत पुलिस थाने पर हमला करने वाले संदिग्ध उग्रवादी की तलाश की जा रही है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवत पुलिस थाने पर हमला करने वाले संदिग्ध उग्रवादी की तलाश की जा रही है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Taliban

संघर्ष विराम समझौते के खात्मे के बाद तालिबान के हमलों में तेजी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

तालिबान आतंकवादियों ने गुरुवार तड़के उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान (Pakistan) में एक पुलिस वाहन को सड़क किनारे बम से निशाना बनाकर चार पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी और छह को घायल कर दिया. अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक पुलिस स्टेशन पर हमले के सिलसिले में भेजे जा रहे जवान तालिबान (Taliban) आतंकियों द्वारा निशाना बनाए गए पुलिस वाहन में बैठे थे. इसके अलावा थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी भी घायल हो गए हैं.

Advertisment

स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने कहा कि आतंकी हमले में शामिल संदिग्ध तालिबान आतंकवादी की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में पुलिस थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया. हालांकि पाकिस्तानी तालिबान ने दोनों आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ले ली है. गौरतलब है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के रूप में जाना जाने वाला समूह अलग है, लेकिन वह अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान आतंकियों के साथ संबद्ध है. पाकिस्तानी तालिबान द्वारा पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ेंः Sambhaji Nagar: रामनवमी की पूर्व संध्या पर दो गुटों के बीच झड़प; पथराव, आगजनी और बमबाजी

20 साल के युद्ध के बाद अमेरिकी और नाटो सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने के दौरान 2021 में अफगान तालिबान द्वारा काबुल की सत्ता पर कब्जा कर लिया गया था. इसके बाद से टीटीपी का हौसला काफी बढ़ गया है. काबुल पर तालिबान के अधिग्रहण के बाद से टीटीपी के कई नेताओं और लड़ाकों को अफगानिस्तान में शरण मिल गई है. पाकिस्तान ने यूं तो पिछले दो दशकों में असंख्य आतंकवादी हमले देखे हैं, लेकिन नवंबर के बाद से इसमें तेजी आई है. खासकर जबसे टीटीपी ने पाकिस्तान सरकार के साथ एक महीने के अफगान तालिबान-संघर्ष विराम को खत्म करने की घोषणा कर दी.

HIGHLIGHTS

  • सरकार से संघर्ष विराम खात्मे के बाद आई आतंकी हमलों में तेजी
  • उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पुलिस वैन और थाने को बनाया निशाना
  • टीटीपी के अफगान तालिबान के साथ हैं गहरे नजदीकी संबंध
अफगानिस्तान आतंकी हमला taliban afghanistan terror attack खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान TTP Khyber Pakhtunkhwa टीटीपी pakistan उत्तर पश्चिम पाकिस्तान North West Pakistan
Advertisment