logo-image

अब फ्लाइट टिकट कैंसिल कराना भी पड़ेगा महंगा, जानिए क्यों?

अगर आप हवाई सफर करते हैं और किसी वजह से अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो पहले के मुकाबले आपको कम रिफंड मिलेगा।

Updated on: 01 Oct 2018, 04:38 PM

नई दिल्ली:

अगर आप हवाई सफर करते हैं और किसी वजह से अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो पहले के मुकाबले आपको कम रिफंड मिलेगा. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कुछ एयरलाइंस कंपनिया अब टिकट कैंसिलेशन पर जीएसटी (Goods and service tax) लागू करने वाली है जिसके बाद यात्रियों के लिए टिकट कैंसिल करवाना महंगा हो जाएगा. इकॉनोमी क्लास पर 5 फीसदी और बिजनेस क्लास पर 12 फीसदी जीएसटी लग सकता है.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एयरएशिया और गो एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां कैंसिलेशन लागतें खुद करेगी और टैक्स रिफंड की पेशकश करेगी जबकि विस्तारा जैसी एयरलाइंस ने इसके लिए पहले से ही अपने ग्राहकों को सूचना दे दी है. 2017 जीएसटी एक्ट के मुताबिक एयरलाइंस ने इकॉनोमी क्लास के टिकट पर 5 फीसदी और बिजनेस क्लास के लिए 12 फीसदी जीएसटी लग सकता है.

और पढ़ें: तेल कंपनियों के इस कदम के बाद अब महंगी हो सकती है हवाई यात्रा

एयर एशिया कंपनी के अनुसार जिन यात्रियों ने 30 सितंबर 2018 के बाद अपने टिकट कैंसिल कराते हैं तो जीएसटी 31 अगस्त 2018 तक के टिकटों पर रिफंडेबल होगा.