/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/22/pjimage-38-71.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : ANI)
भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने के शगल इमरान खान को अब बलूच राजनीतिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने टोरंटो में शीशा दिखाया. पाकिस्तान और चीन सालों से बलूचिस्तान के लोगों की आवाज कुचलने की कोशिश करता रहता है. इसको लेकर रविवार को कनाडा में बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान और चीन के विरोध में बलूच राजनीतिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने टोरंटो में एकत्र हो कर विरोध जताया.
Canada: Baloch political and human rights activists gathered in Toronto yesterday to protest against Pakistan and China over human rights violations in Balochistan. pic.twitter.com/FCIcZKC86E
— ANI (@ANI) June 22, 2020
बलूच लिबरेशन आर्मी को खत्म करने का अभियान चला रही सेना
अरब न्यूज ने इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान की सेना ग्राउंड जीरो क्लियरेंस ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत बलूचिस्तान की आजादी की मांग करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी और बलूच लिबरेशन फ्रंट को खत्म किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों में बलूच और पख्तून नेताओं की हत्या के कई मामले सामने आए हैं.
Source : News Nation Bureau