क्या यूपी चुनाव में कांग्रेस के लिए घाटे का सौदा हो सकता है हिंदू धर्म और हिंदुत्व का मुद्दा!

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए मुद्दे ढूंढ रही हैं, लेकिन इस चक्कर में कांग्रेस बुरी तरह फंसती नजर आ रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rahul

क्या कांग्रेस के लिए घाटे का सौदा हो सकता है हिंदू-हिंदुत्व का मुद्दा!( Photo Credit : फाइल फोटो)

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए मुद्दे ढूंढ रही हैं, लेकिन इस चक्कर में कांग्रेस बुरी तरह फंसती नजर आ रही है. कांग्रेस ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व का मुद्दा छेड़कर बीजेपी का फायदा पहुंचा दिया है, क्योंकि बीजेपी का इन मुद्दों पर एकाधिकार है. अगर हम 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव को देखें तो बीजेपी के लिए हिंदुत्व का मुद्दा उभारना एक सफल प्रयोग साबित हुआ है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोरोना काल से पहले की स्थिति में चलेंगी ट्रेनें, बढ़ा किराया भी होगा कम, देखें List

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब से उठे बवाल ने इतना तय कर दिया है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा ही छाया रहेगा. पिछले दो दिनों में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने बयान जारी कर बीजेपी को घेरना का प्रयास किया है, लेकिन बीजेपी ने पलटवार करने में देरी नहीं की. 

कहा जा रहा था कि सलमान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस खुद को किनारा कर लेगी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद खुर्शीद के बचाव में आ गए हैं. राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व को दो अलग-अलग चीजें बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं संघ (RSS) पर निशाना साधा और उनकी विचारधारा को नफरत भरी बता दिया. इस पर भाजपा ने राहुल गांधी के बयान को हिंदू धर्म पर करारा हमला बताया और कहा कि उनका बयान संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग है.

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने कसी कमर, जानें कैसे

इस बीच कांग्रेस के एक और नेता राशिद अल्वी ने आग में घी डालने वाला काम करते हुए जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से कर दी. इस तरह का बयान कांग्रेस की ओर से कोई पहली बार नहीं आया है, बल्कि शशि थरूर, दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर भी विवादित बयान चुके हैं. 

कांग्रेस की ओर से इस तरह के किए जाने वाले बयानबाजी यूपी चुनाव में बड़ा घातक साबित हो सकती है. हिंदू धर्म और हिंदुत्व का मुद्दा बीजेपी यूपी चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी, लेकिन कांग्रेस के लिए घाटे का सौदा हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि, अभी चुनाव में 6 माह बचे हैं. ऐसे में मुद्दा भी बदल सकता है.  

rahul gandhi congress salman khurshid Hindutva priyanka-gandhi hinduism Rashid Alvi Sonia Gandhi up-assembly-election-2022
      
Advertisment