Advertisment

कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, प्रभावित 12 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक

देशभर में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 81,466 मामले सामने आए हैं. वहीं 469 लोगों को मौत हो गई. गुरुवार को महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
corona

कोरोना प्रभावित 12 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देशभर में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 81,466 मामले सामने आए हैं. वहीं 469 लोगों को मौत हो गई. गुरुवार को महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए. वहीं यूपी सहित अन्य राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं जो चिंता का सबब बने हुए हैं. देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा शुक्रवार को कोविड-19 मामलों में वृद्धि दर्शाने वाले राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की करेंगे. 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 81,466 ताजा कोविड संक्रमण दर्ज किए गए हैं, जो पिछले अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में नए मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है. केंद्र ने ज्यादा मामलों वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कड़े कदम उठाने की सलाह दी है. हाल ही में, नीति आयोग सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने कहा कि देश का वर्तमान कोविड परिदृश्य 'खराब से बद्तर' स्थिति की ओर जा रहा है और रुझान बताते हैं कि वायरस अभी भी बहुत सक्रिय है. 

यह भी पढ़ेंः बेलगाम हुआ कोरोना, 24 घंटे में 81 हजार से अधिक रिकॉर्ड मामले, 469 की मौत

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए केस सामने आए आए हैं, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में 2790 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी 2600 से अधिक मामले सामने आए. शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार कोरोना के लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी बिगड़ते हालात के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए मामले सामने आए. यह मुंबई में आया अब तक का सबसे अधिक मामला है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में महामारी से 249 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 32,641 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,56,163 हो गए हैं और अब तक 24,33,368 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 54,898 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 3,66,533 मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़ें-ः कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, दिल्ली और महाराष्ट्र में आज होगा बड़ा ऐलान?

दिल्ली में नए साल का सबसे बड़ा विस्फोट, 2790 नए केस
राजधानी दिल्ली ने गुरुवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 2790 नए केस दर्ज हुए और 9 मौतें हुईं. एक दिन में दर्ज केसों की ये संख्या 8 दिसबंर के बाद सबसे ज्यादा है. इसके पहले 8 दिसंबर 2020 को 3188 नए केस आए थे. इस साल एक दिन में दर्ज होने वाले केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. फिलहाल राजधानी में एक्टि‍व केसों की संख्या 10,498 पहुंच चुकी है. दिल्ली में अब तक कुल 6,65,220 केस हैं और कुल 11,036 मौतें हो चुकी हैं.

corona-update corona-virus corona-vaccination covid update
Advertisment
Advertisment
Advertisment