/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/02/coronavirus-74.jpg)
बेलगाम हुआ कोरोना, 24 घंटे में 81 हजार से अधिक मामले, 469 की मौत ( Photo Credit : न्यूज नेशन)
देशभर में कोरोना के मामले लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 81,466 मामले सामने आए हैं. वहीं 469 लोगों को मौत हो गई. गुरुवार को महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए. वहीं यूपी सहित अन्य राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं जो चिंता का सबब बने हुए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए केस सामने आए आए हैं, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में 2790 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी 2600 से अधिक मामले सामने आए. शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार कोरोना के लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी बिगड़ते हालात के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, दिल्ली और महाराष्ट्र में आज होगा बड़ा ऐलान?
India reports 81,466 new #COVID19 cases, 50,356 discharges, and 469 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 1,23,03,131
Total recoveries: 1,15,25,039
Active cases: 6,14,696
Death toll: 1,63,396Total vaccination: 6,87,89,138 pic.twitter.com/QkmQxfpsNB
— ANI (@ANI) April 2, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के 43183 नए मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए मामले सामने आए. यह मुंबई में आया अब तक का सबसे अधिक मामला है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में महामारी से 249 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 32,641 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,56,163 हो गए हैं और अब तक 24,33,368 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 54,898 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 3,66,533 मरीज उपचाराधीन हैं.
यह भी पढ़ेंः रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट को भी हुआ कोरोना
दिल्ली में नए साल का सबसे बड़ा विस्फोट, 2790 नए केस
राजधानी दिल्ली ने गुरुवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 2790 नए केस दर्ज हुए और 9 मौतें हुईं. एक दिन में दर्ज केसों की ये संख्या 8 दिसबंर के बाद सबसे ज्यादा है. इसके पहले 8 दिसंबर 2020 को 3188 नए केस आए थे. इस साल एक दिन में दर्ज होने वाले केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. फिलहाल राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 10,498 पहुंच चुकी है. दिल्ली में अब तक कुल 6,65,220 केस हैं और कुल 11,036 मौतें हो चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau