केरल से प्रवासी श्रमिकों को पश्चिम बंगाल ले जा रही बस पलटी, आठ लोग घायल

देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण केरल में फंसे प्रवासी श्रमिकों को पश्चिम बंगाल ले जा रही बस को ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी

देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण केरल में फंसे प्रवासी श्रमिकों को पश्चिम बंगाल ले जा रही बस को ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Accident

सड़क हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण केरल में फंसे प्रवासी श्रमिकों को पश्चिम बंगाल ले जा रही बस को ओडिशा के बालासोर जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कम से कम आठ लोग घायल हो गए. इस हादसे से एक ही दिन पहले भी केरल से प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस शनिवार को यहां पलट गई थी जिसके कारण सात लोग घायल हो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को बस को यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली और गुजरात में आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर और जैश ने रची साजिश

बस 30 यात्रियों को केरल के एर्नाकुलम से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ले जा रही थी. बस्ता पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मानस कुमार देव ने बताया कि ट्रक ने स्पष्ट रूप से बस से आगे निकलने के चक्कर में उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में कम से कम आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: प्रवासियों को लॉकडाउन से पहले जाने दिया होता, तो कोविड-19 के मामले इस कदर न बढ़ते

अधिकारी ने बताया कि शेष यात्रियों को एक अस्थायी शिविर में ठहराया गया है और उन्हें भोजन, पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराई गई है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण केरल में फंसे प्रवासी कामगार पश्चिम बंगाल लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में संबंधित प्राधिकारियों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है और प्रवासी श्रमिकों को किसी अन्य बस से उनके गंतव्य भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है.

Accident West Bengal kerala migrant worker
      
Advertisment