logo-image

Budget 2022 : 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 8 अप्रैल तक चलेगा

बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. ये सत्र दो चरणों में 31 जनवरी से 8 अप्रैल तक चलेगा. पहला सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. एक महीने के बाद 14 मार्च से दूसरा सत्र शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा.

Updated on: 14 Jan 2022, 10:45 PM

highlights

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  1 फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी
  • इस साल बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 8 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा
  • बजट आम लोगों को  की तीसरी लहर से बचाने और इकोनॉमी को बूस्ट देने वाला होगा

 

नई दिल्ली:

ससंद का आगामी बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. ये सत्र दो चरणों में 31 जनवरी से 8 अप्रैल तक चलेगा. पहला सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. एक महीने के बाद 14 मार्च से दूसरा सत्र शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा. 1 फरवरी को 11 बजे संसद में आम बजट पेश किया जाएगा. 17वीं लोकसभा का यह 8वां सत्र होगा. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022 का आम बजट पेश करेंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी. इस साल बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 8 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा. आगामी बजट सत्र पर सभी की नजरें टिकी हुई है कि इस साल का बजट आम लोगों को महामारी की तीसरी लहर से बचाने और इकोनॉमी को बूस्ट देने वाला होगा.

यह भी पढ़ें: ढ़ते कोरोना संक्रमण पर पीएम मोदी करेंगे चर्चा, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज 

इसके अलावा, बजट के बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं, तो समझा जा रहा है कि बजट काफी लोक-लुभावन रहेगा. हालांकि ये तो तभी पता चलेगा, जब बजट पेश हो जाएगा. मगर हम आपको आज कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं, जो भारतीय बजट के इतिहास से जुड़े हुए हैं. बहुत से लोग इन तथ्यों को नहीं जानते कि पहला बजट कब और कहां पेश हुआ था.