वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले BSP अध्यक्ष मायावती ने की ये बड़ी अपील

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी अपील की है.

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी अपील की है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
MAYAWATI ON CASTE CENSUS

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले मायावती ने की ये बड़ी अपील( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अभी थम नहीं रही है. हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण के अभियान के तहत आज से 18 वर्ष की आयु और उससे अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी अपील की है. मायावती ने अनुरोध किया है कि सभी सरकारें राजनीति और स्वार्थ छोड़कर इस साथ आएं. साथ ही वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाजारों का बड़ा ऐलान, 10 मई तक रहेगा लॉकडाउन  

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, 'देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ आदि से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग हेतु खुलकर सामने आऐं, ऐसा देश व आमजन की अपेक्षा.'

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इस कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए, जिस प्रकार वे चुनावी बॉन्ड आदि के माध्यम से पार्टियों को फंडिंग करते रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग और तैयारी अधूरी! कई राज्यों ने खड़े किए हाथ, जानिए आपके यहां टीका मिलेगा या नहीं 

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'साथ ही, देश में कोरोनो प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के फलस्वरूप भारत ने नीतिगत परिवर्तन करते हुए वर्षों बाद विदेश से अनुदान व मेडिकल सप्लाई आदि लेने के क्रम में जो भी देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय. शायद इससे देश के हालात थोड़े बेहतर हों.'

बता दें कि देशभर में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण देशभर में किया जाएगा. इस चरण में को-विन डिजिटल मंच पर करीब ढ़ाई करोड़ लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गए थे. हालांकि वैक्‍सीन की कमी के चलते कई राज्यों में 18 से 45 उम्र के बीच के लोगों को अभी वैक्सीन लेने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर समेत कुछ राज्यों में अभी वैक्सीनेशन शुरू नहीं होगा. 

corona-virus corona-vaccination मायावती Bsp president mayawati वैक्सीनेशन Mayawati on vaccination
      
Advertisment