logo-image

कोरोना से जंग और तैयारी अधूरी! कई राज्यों ने खड़े किए हाथ, जानिए आपके यहां टीका मिलेगा या नहीं

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) : देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है. देश में एक मई यानी आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण देशभर में किया जाएगा.

Updated on: 01 May 2021, 08:46 AM

highlights

  • देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से
  • 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगा टीका
  • देश के करीब आधे राज्यों ने खड़े किए हाथ

नई दिल्ली:

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) : देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है. देश में एक मई यानी आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण देशभर में किया जाएगा. इस चरण में कोविन (COWIN) डिजिटल मंच पर करीब ढ़ाई करोड़ लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गए थे. हालांकि वैक्‍सीन की कमी के चलते कई राज्यों में 18 से 45 उम्र के बीच के लोगों को अभी वैक्सीन लेने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर समेत कुछ राज्यों में अभी वैक्सीनेशन शुरू नहीं होगा. जबकि आज से महज कुछ ही राज्य अपने अपने 18 साल से ऊपर के लोगों को आज से टीका लगाएंगे.

यह भी पढ़ें : अगले हफ्ते आ सकता है कोरोना संक्रमण का पीक, फिर मिलेगी राहत 

जानिए कहां शुरू होगा वैक्सीनेशन और कहां नहीं
राज्य वैक्सीनेशन (तीसरा चरण)
उत्तर प्रदेश हां
राजस्थान हां
छत्तीसगढ़ हां
हरियाणा हां
दिल्ली नहीं
महाराष्ट्र नहीं
पश्चिम बंगाल नहीं
पंजाब नहीं
बिहार नहीं
आंध्र प्रदेश नहीं
जम्मू कश्मीर नहीं
कर्नाटक नहीं
गोवा नहीं
ओडिशा नहीं
उत्तराखंड नहीं
मध्य प्रदेश नहीं
तमिलनाडु नहीं
झारखंड नहीं
चंडीगढ़ नहीं

यह भी पढ़ें : Coronavirus (Covid-19): दवा, ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड के लिए हो रहे हैं परेशान, ऐसे होगी आपकी मदद 

हालांकि देश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तीसरे चरण के पहले को-विन डिजिटल मंच पर 2.45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण कराया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 28 अप्रैल को 1.37 करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया, जबकि 29 अप्रैल को 1.04 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया. 30 अप्रैल के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं.

पहले दो चरणों में देश में अब तक 15.22 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 22,43,097 सत्र में टीके की 15,22,45,179 खुराकें दी गई. इनमें 93,86,904 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 61,91,118 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली. वहीं अग्रिम मोर्चे के 1,24,19,965 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 67,07,862 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 17 मई तक महामारी का रेड अलर्ट, पाबंदियां हुईं और सख्त, जानिए नई गाइडलाइन 

देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,19,01,218 लोगों को पहली खुराक दी गई, जबकि 1,04,41,359 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसी तरह, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के आयु वर्ग के 5,17,78,842 लोगों को पहली खुराक दी गयी, जबकि इसी आयु वर्ग के 34,17,911 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. देश में कुल टीकाकरण में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश की भागीदारी 67.08 प्रतिशत है.