आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. इसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां भी थोड़ा इधर-उधर करके ही सही, अभियान का समर्थन कर रही हैं. लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने बिना न-नुकुर के ऐलानिया तौर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान को अपना समर्थन दिया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खुद इस अभियान के समर्थन में ट्वीट किया और कहा कि लोगों को आजादी की खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए.
सभी को अपने घरों पर लगाना चाहिए तिरंगा
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय तिरंगा झण्डा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है तथा हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी-रोटी की अनिवार्यता के कारण चाहे वो उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता हो परन्तु वह राष्ट्रीय झण्डे का हमेशा दिल से जरूर सम्मान करता है. और अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी के 75 वर्ष मना रहा है तो इस ख़ास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाकर उन्हें अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए, बीएसपी की यह अपील.'
ये भी पढ़ें: शिंदे कैबिनेट: 18 मंत्रियों का शपथ ग्रहण, अब्दुल सत्तार इकलौते मुस्लिम मंत्री
पीएम मोदी ने की है तिरंगा फहराने की अपील
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारत वासियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अपील की है कि देश के हर घर पर तिरंगा लहराना चाहिए. ये अभियान 2 अगस्त से ही चल रहा है. पीएम मोदी ने देश वासियों से अपील करते हुए कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक विशेष अभियान 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं.
HIGHLIGHTS
- हर घर तिरंगा अभियान को बीएसपी का सपोर्ट
- मायावती ने किया समर्थन करने का ऐलान
- तिरंगा लगाकर प्रदर्शिंत करें खुशियां