/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/02/anant-hegde-32.jpg)
अनंत कुमार हेगड़े( Photo Credit : NN)
बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने बीएसएनएल को लेकर कहा कि 88000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा. क्योंकि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण करेगी. 10 अगस्त को उत्तर कन्नड़ के कुमटा जिले में एक कार्यक्रम में हेगड़े ने ये बातें कहीं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 से स्वाद लेने की क्षमता सीधे प्रभावित नहीं होती : अध्ययन
अनंत कुमार ने कहा कि 'BSNL के कर्मचारी देशद्रोही हैं जो एक प्रसिद्ध फर्म को विकसित करने के लिए काम करने के इच्छुक नहीं हैं. 88000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा, क्योंकि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण करेगी.'
BSNL employees are traitors who weren't willing to work to develop a well-known firm. More than 88000 employees will be fired, as govt will privatise BSNL: BJP MP Anantkumar Hegde on BSNL
He was speaking at an event held on Aug 10 in Kumta, Uttara Kannada district, #Karnatakapic.twitter.com/BfxbK25EQX
— ANI (@ANI) August 11, 2020
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा और विवादों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जिस पर कापी विवाद हुआ था. उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की स्वतंत्रता के लिए लड़ी गई लड़ाई को ड्रामा कहा था.
यह भी पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश के लिए योजना पर काम जारी: सऊदी अरामको
हेगड़े ने कहा कि स्वाधीनता का पूरा संघर्ष ही बनावटी था और इसे अंग्रेजों का समर्थन हासिल था. उस दौर के तथाकथित बड़े नेताओं ने पुलिस का एक भी डंडा नहीं खाया था. उनका स्वतंत्रता आंदोलन एक ड्रामा था. अंग्रेजों की इजाजत के बाद यह ड्रामा किया गया. यह कोई असल लड़ाई नहीं थी, यह दिखावटी संघर्ष थी. हेगड़े ने गांधीजी की भख हड़ताल और सत्याग्रह आंदोलन को भी नाटक करार दिया.
Source : News Nation Bureau