LOC पर घुसपैठ की कोशिश को BSF ने किया नाकाम, एक पाकिस्तानी पकड़ा गया

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. यहां पर अरनिया सीमा को पार कर रहे एक आतंकी को सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
BSF

Border Security Force( Photo Credit : ani )

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ (BSF) ने नाकाम कर दिया. यहां पर अरनिया सीमा को पार कर रहे एक आतंकी को सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. उससे लगातार पूछताछ जारी है. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि 26 से 27 अगस्त के बीच रात को एक पाक नागरिक को आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश करते पकड़ा गया. इससे कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने राजस्थान के जैसलमेर में सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे कर रहे पाक नागरिक को पकड़ा था. उसकी पहचान आलम खान के रूप में हुई है. बीते कुछ दिनों से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशों को बीएसएफ ने नाकाम किया है.

Advertisment

इससे पहले उरी में तीन आतंकी को मार गिराया गया. ये सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तीन आतंकी सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. इन तीनों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस से इस्तीफे बाद गुलाम नबी का ऐलान, BJP में जाने की बजाए बनाएंगे नई पार्टी 

नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ को रोका 

22 से 23 अगस्त के बीच नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास दो आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए. आतंकियों ने एलओसी पर भारतीय सेना द्वारा बिछाई लैंडमाइंस पर  पैर रख दिया था. विस्फोट के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस एक वीडियो भी सामने आया है. इसका वीडियो थर्मल इमेजिंग कैमरा से बनाया गया है. वहीं 21 अगस्त को आतंकी तबरक हुसैन को नौशेरा सेक्टर में एक एनकाउंटर के दौरान पकड़ा था. वहीं उसके तीन साथी भागने में कामयाब हुए. तबरक का इलाज जारी है.

 

HIGHLIGHTS

  • आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते पकड़ा गया
  • पिछले दिनों उरी में तीन आतंकी को मार गिराया गया
  • पकड़े गए आतंकी से लगातार पूछताछ जारी है
infiltration jammu-kashmir Border Security Force Line of Control indian-army
      
Advertisment