logo-image

LoC पार कर गए जवान चंदू बाबूलाल को वापस लाने की कोशिश जारी, पाकिस्तान का जानकारी होने से इंकार

सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण को सुरक्षित घर लाने की माँग तेज होने लगी है।

Updated on: 02 Oct 2016, 11:48 AM

नई दिल्ली:

सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण को सुरक्षित घर लाने की माँग तेज होने लगी है। पाकिस्तान का कहना है कि उनको नहीं पता कि वो कहां है। चंदू बाबू लाल वो सैनिक है जो गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर गया था। सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण की 37 राष्ट्रीय राइफल्स से आते हैं। 

जानें क्या है सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण की 37 राष्ट्रीय राइफ़ल्स

पाकिस्तानी सेना ने चंदू बाबूलाल चव्हाण  के बारे में कोई भी जानकारी से इंकार किया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक भारत की सेना ने पाकिस्तान के मिलिटरी ऑपरेशन्स डायरेक्टोरेट से बात की है कि चवन को रिलीज किया जाए जो कि माना जा रहा है कि पाकिस्तान की कस्टडी में रखा गया है। 

गलती से LoC पार चले गए भारतीय जवान, पाक ने कहा- 'हमने पकड़ा'

वहीं पाकिस्तानी मिलिट्री ऑपरेशन्स डायरेक्टोरेट ने जवाब में इसकी कोई जानकारी ना होने की बात कही है। और पाकिस्तान की तरफ से भारत की सेना को बताया गया है कि जवान को ढूँढ़ने की कोशिश की जा रही है।

गलती से LoC पार कर गए सैनिक की दादी का निधन

वहीं न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार इस सैनिक को पाकिस्तान ने सीमा पार करने के बाद पकड़ लिया था जिसके हाथ में हथियार भी थे। ये घटना गुरूवार को डेढ़ बजे की बताई जा रही है।

जानें, कौन हैं एलओसी पार करने वाले भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण