logo-image

पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमला, CRPF के बंकर पर फेंका ग्रेनेड, एक सुरक्षाकर्मी घायल

बताया जा रहा है कि घटना में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया. इसके बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं.

Updated on: 31 Mar 2019, 07:55 AM

नई दिल्‍ली:

संदिग्ध आतंकवादियों ने शनिवार को कश्मीर के पुलवामा में एसबीआई शाखा के पास ग्रेनेड के साथ एक सीआरपीएफ बंकर को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि घटना में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया. इसके बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं. 

इससे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के 76वीं बटालियन के 2,500 जवानों के काफिले पर यह आत्मघाती हमला हुआ था. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ली थी. हमले के अगले दिन एनआईए की टीम जांच के लिए श्रीनगर पहुंची थी.

जेईएम ने कहा था कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्थानीय फिदायीन अदिल अहमद डार ने यह हमला किया था. इसके साथ ही आंतकी संगठन ने हमले के दिन ही डार का एक वीडियो भी जारी किया था.