राजस्थान के माउंट आबु स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी उर्फ दादी गुलजार का गुरुवार को निधन हो गया. शिवरात्रि के पावन अवसर पर दादी परमात्मा की गोद में समा गईं. 93 साल की आयु में उनका निधन हो गया. दादी हृदयमोहिनी ने करीब 50 साल तक परमात्मा के संदेश को विश्व में फैलाने का काम किया. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रही थीं. उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. दादी हृदयमोहिनी के निधन से उनके भक्तों में शोक की लहर है. उनके शव को मुंबई से एयर एंबुलेंस से माउंट आबु ले जाया जा रहा है. आज शाम तक उनका शव माउंट आबु पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ेंः CAG की रिपोर्ट में ‘देरी’ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, दिखाई 'गिरावट'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
दादी हृदयमोहिनी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''दुःखद समाचार मिला है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका दादी ह्दयमोहिनी जी (जिन्हें सब गुलजार दादी कहते थे) ने आज शरीर का त्याग कर दिया है. महाशिवरात्रि के दिन ही वह कैलाशवासिनी हो गई हैं. उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम एवं विनम्र श्रद्धांजलि.''
दादी हृदयमोहिनी 46 हजार बहनों की मार्गदर्शक और अभिभावक भी थीं. कहा जाता है कि महिला के रूप में दादी ने संस्था को ऊंचाईयों के शिखर पर ले जाने में बड़ा योगदान दिया. दादी हृदयमोहिनी का जन्म कराची में हुआ, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने पूरे विश्व को अपना घर समझा और खुदको परमात्मा के संदेश को फैलाने का एक जरिया बनाया. सिर्फ भारत ही नहीं उन्होंने विदेशों में भी परमात्मा के ज्ञान का परिचय दिया है.
यह भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर आज हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान, हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं का हुजूम
HIGHLIGHTS
- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका थीं दादी हृदयमोहिनी
- मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था
- 93 साल की उम्र में हुआ दादी हृदयमोहिनी का निधन