logo-image

'घासीराम कोतवाल' से 'मेरे बाप पहले आप' तक ओम पुरी का सफर

ओम पूरी का पूरा नाम ओम राजेश पूरी है। उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था। ओमपूरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, कन्नड़, पंजाबी, और अंग्रेजी में फिल्मों में काम किया है।

Updated on: 06 Jan 2017, 10:18 AM

नई दिल्ली:

ओम पूरी का पूरा नाम ओम राजेश पूरी है। उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था। ओमपूरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, कन्नड़, पंजाबी, और अंग्रेजी में फिल्मों में काम किया है।

ओमपुरी ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनकी पहली फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’है जो साल 1976 में मराठी में आई थी, लेकिन बॉलिवुड में ओमपुरी ने फिल्म भूमिका से कदम रखा। इस फिल्म के लिए इन्हें फिल्म फेयर पुरुस्कार से नवाजा गया |


शिक्षा
इनका जन्म एक पंजाबी हिन्दू परिवार में 18 अक्टूबर को हुआ। इनके पिता रेलवे में काम करते थे। सुरूआती शिक्षा अंबाला में ही हुई।  ग्रेजुएशन की पढ़ाई एफटीआईआई पुणे से किया उसके बाद साल 1973 में इन्होने NSD से अभिनय सीखी।

फिल्मी करियर की शुरूआत

साल 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी। बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप 'मजमा' की स्थापना की। ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी। वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म 'आक्रोश' ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। ओम पूरी ने अपनी हिंदी सिनेमा करियर में कई सफल फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है।

ओम पूरी की निजी जीवन
अभिनेता ओम पुरी ने नंनदिता पुरी से साल 1993 में शादी की लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए ।

पुरस्कार

उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अभिनय के चलते कई पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है।उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 'आरोहण' और 'अर्धसत्य' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। फ़िल्मफ़ेयर लाइफ़ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया है।