बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही है तकलीफ

बताया जा रहा है कि संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. आपको बता दें कि इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता आ चुके हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
sanjay dutt

संजय दत्त( Photo Credit : फाइल )

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के लीलावती अस्तपताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है. अगर सब-कुछ ठीक रहा तो कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी और उन्हें घर भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान संजय दत्त परिवार से दूर रह रहे हैं. दोनों बच्चे मान्यता के पास थे.

Advertisment

आपको बता दें कि इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता आ चुके हैं. अभी हाल में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि दोनों ही अभिनेताओं ने क्वारंटीन रहकर अपने आप को कोरोना वायरस की जद से बाहर निकाल लिया.

61 साल के संजय दत्त आईसीयू में

  • फिल्म अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
  •  रिपोर्ट्स की मानें तो 61 साल के संजय दत्त को ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी की वजह से अस्पताल लाया गया था.
  • आनन-फानन में उनका एंटीजन टेस्ट किया गया , जो निगेटिव निकला.
  • आरटी पीसीआर के लिए उनका स्वाब टेस्ट भी किया गया है.
  • उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है.
  • फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त की ' सड़क 2 ' इसी महीने रिलीज होने वाली है.
  • इसमें उनके साथ पूजा भट्ट , आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं.
  • लंबे अर्से बाद एक बार फिर से महेश भट्ट ने निर्देशन की बागडोर इस फिल्म से संभाली है.

10 दिन पहले मनाया 61वां बर्थडे

  • 29 जुलाई , 1959 को मुंबई में जन्में संजय ने 10 दिन पहले ही अपना 61वां जन्मदिन मनाया है.
  • वे दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के इकलौते बेटे हैं.

संजय ने तीन शादी की है

  • संजय दत्त की पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से (1987) हुई थी , लेकिन साल 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से डेथ हो गई.
  • इसके बाद उन्हें रिया पिल्लई का साथ मिला और दोनों ने शादी कर ली , लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों ने तलाक ले लिया (1998 - 2005).
  • रिया से अलग होने के बाद संजय ने मान्यता से तीसरी शादी (2008) की , जिनसे उनके 2 जुड़वां बच्चे शाहजान और इकरा हैं.
  • बता दें कि लॉकडाउन के समय संजय दत्त मुंबई में अकेले रह रहे थे.
  • उनका परिवार दुबई में किसी काम से गया था और लॉकडाउन के दौरान वहीं फंस गया था.

मां की बीमारी के दौरान ड्रग के आदी हो गए थे संजू

  • संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था , " मैंने उस टाइम ड्रग लेना शुरू किया था , जब मेरी मां (नरगिस) के कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था.
  • फिल्म ' रॉकी ' की शूटिंग चल रही थी और मैं ड्रग का आदी हो गया था.
  • मुझे याद है , एक बार मैंने 1 किलो हेरोइन जूतों में रखकर ट्रेवल किया था और उस टाइम मेरी दोनों बहनें भी मेरे साथ फ्लाइट में थीं."

बॉलीवुड में बढ़ रहा कोरोना और सांस की तकलीफ

  • मुम्बई में बढ़ते कोरोना संक्रमण से फिल्मी सितारे भी नहीं बच पा रहे.
  • जया बच्चन को छोड़ अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना से पीड़ित रहा.
  • अभिषेक बच्चन 28 दिनों के बाद आज ही ठीक होकर घर लौटे हैं.
  • उनके पहले कैंसर से इरफान खान और बीते दिनों कार्डियक अरेस्ट से सरोज खान का निधन हो गया.

यह भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने कोरोना से जंग जीत कर आए अभिषेक बच्चन के लिए किया ट्वीट, कही ये बात

बच्चन परिवार की लौटीं खुशियां
इसके पहले शनिवार का दिन बच्चन परिवार के लिए खुशियां लेकर आया. कई दिनो तक क्वरंटीन रहने के बाद दिनों बाद बच्चन परिवार के सिर से कोरोना ग्रहण खत्म हो गया है. एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना वायरस संक्रमण को शिकस्त देते हुए घर वापसी की है. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद अभिषेक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन ने तो अपनी खुशी का इजहार किया ही है, उनके पिता अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए हैं. सोशल मीडिया पर बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की घर वापसी पर खुशी जताते हुए लिखा, वेलकम बैक भय्यू, भगवान महान हैं.

यह भी पढ़ें-अभिषेक बच्चन ने दी कोरोना को मात, शेयर किया पोस्ट

अभिषेक बच्चन ने भी दी कोरोना को शिकस्त
वहीं बॉलीवुड एक्टर अभिषेक ने नानावटी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपने तमाम प्रशंसकों और अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, वादा तो वादा होता है. इस दोपहर मैं कोरोना निगेटिव आया हूं. मैंने कहा था मैं ये जंग जीत लूंगा. आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. अस्पताल के डॉक्टरों को मेरा नमन क्योंकि ये काम मैं अकेले नहीं कर पाता.

Source : News Nation Bureau

संजय-दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती Sanjay Dutt बॉलीवुड अभिनेता संजय-दत्त अस्पताल-में-भर्ती Lilawati Hospital Bollywood Actor Sanjay Dutt Sanjay Dutt admitted Hospital
      
Advertisment