/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/08/amitabhbacchanblog-86.jpg)
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के लिए लिखा पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @SrBachchan Twitter)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर सुनकर काफी खुश हैं. आखिरकार लगभग एक महीने बाद उनके बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिल ही गई. इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वेलकम नोट लिखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शनिवार दोपहर ट्वीट किया, 'वेलकम होम भैयू.'
यह भी पढ़ें: क्या कृति सैनन की ये कविता सुशांत की मौत मामले में कमेंट है!
welcome home Bhaiyu .. GOD IS GREAT https://t.co/vtHMQpSPjr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 8, 2020
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वह घर के लिए निकल चुके हैं. भगवान महान है. प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें: कोझिकोड विमान दुर्घटना पर बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर व्यक्त किया शोक
T 3620 - Abhishek tests negative for CoviD .. discharged from Hospital .. on his way home ..
GOD IS GREAT .. 🙏🙏🙏🙏
.. thank you Ef and well wishers for your PRAYERS .. pic.twitter.com/aHyBw0SPFH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 8, 2020
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्वीट अभिषेक बच्चन के ट्वीट के बाद आया.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने शनिवार को अपने डिस्चार्ज की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, 'एक वचन तो वचन है. आज दोपहर मेरा कोविड-19 का टेस्ट नेगेटिव आया है. मैंने आप लोगों को बताया था कि मैं इसे हरा दूंगा. मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. नानावटी अस्पताल के उन डॉक्टर्स और नर्सिग स्टाफ के प्रति मेरा आभार, जिन्होंने यह किया है. धन्यवाद.' अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ जुलाई में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती थे. दो अगस्त को अमिताभ बच्चन स्वस्थ होकर घर चले गए थे, जबकि अभिषेक अस्पताल में ही थे.
Source : IANS/News Nation Bureau