/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/29/blast-in-delhi-69.jpg)
इजरायली दूतावास के पास धमाका( Photo Credit : ANI)
दिल्ली में ब्लास्ट (Blast in Delhi) में स्थित इजरायली दूतावास (Embassy of Israel) के पास बम धमाका हुआ है. इजरायली दूतावास अब्दुल कलाम रोड पर है. धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि मौके पर स्थित 4-5 गाड़ियां क्षतिग्रस हुई हैं. दरअसल, जहां धमाका हुआ है वो जगह विजय चौक (Vijay Chowk) से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है.
Delhi: Window panes of three vehicles damaged in a low-intensity explosion near Jindal House. No injury nor any damage to any other property reported. pic.twitter.com/lNnmIccSvm
— ANI (@ANI) January 29, 2021
यह भी पढ़ें : दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर धमाका, इजरायल ने कहा- आतंकी हमला
वहीं, मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है. हालांकि ये IED धमाका है या कुछ और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि राजधानी में दहशत फैलाने के लिए ये धमाका किया गया है. धमाका लो इंटेंसिटी का था.
Source : News Nation Bureau