logo-image

चुनाव परिणाम 2017: अरुण जेटली ने कहा, बीजेपी की जीत नोटबंदी पर जनता की मुहर

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी को जिताकर नोटबंदी पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है।

Updated on: 11 Mar 2017, 11:54 PM

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी को जिताकर नोटबंदी पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है।

उन्होंने नोटबंदी का विरोध करने के लिये कांग्रेस की आलोचना भी की और कहा कि कांग्रेस जेएनयू में हुए देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन कर रही है, जो देश को तोड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान ने पार्टी को बढ़त दी। उन्होंने मणिपुर में पार्टी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि वहां पर बीजेपी की एक भी सीट नहीं थी। लेकिन अब वो वहां पर सरकार बनाने की स्थिति में है।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम: कांग्रेस की शर्मनाक हार, गांधी परिवार के गढ़ अमेठी-रायबरेली में बीजेपी की सेंध

उन्होंने कहा, 'मणिपुर में विकास का कमल खिला है। राज्य की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।'

उन्होंने माना कि पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन के खराब प्रदर्शन के पीछे 10 साल का सरकार विरोधी फैक्टर था। जिसके कारण वहां पर हार हुई है।

ये भी पढ़ें: सपा की हार के बाद अखिलेश ने कहा, कांग्रेस से आगे भी गठबंधन जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत से साबित हो गया है कि लोगों ने विकास को वोट दिया है।

गोवा विधानसभा चुनाव: BJP हारी, कांग्रेस 17 सीट जीतकर बनी सबसे बड़ी पार्टी