अब जेपी नड्डा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- डोकलाम विवाद के दौरान चीनी एम्बेसी गए राहुल

भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस और बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
BJP National President JPNadda

जेपी नड्डा( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस और बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर सवाल दाग रहे हैं तो वहीं बीजेपी अब पलटवार करते हुए 2008 में साइन किए गए MoU की बात कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस MoU को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Advertisment

जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कांग्रेस ने MoU पर साइन किया, इसके बाद कांग्रेस ने चीन को जमीन दे दी. डोकलाम मुद्दे के दैरान राहुल गांधी चुपचाप चीनी एम्बैसी गए. महत्वपूर्ण स्थितियों के दौरान राहुल गांधी राष्ट्र को विभाजित करने और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश करते हैं. क्या ये MoU का प्रभाव है?

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में कोरोना से 312 मौत, 14933 नए मामले, कुल मामले 4.40 लाख के पार

यह भी पढ़ें: आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

इससे पहले अमित मालवीय ने इस मुद्दे को उठाया था और कांग्रेस पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया था. अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'साल 2008 में सोनिया, राहुल, प्रियंका, रोबर्ट और उनके बच्चों ने बीजिंग में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में चीन के निजी मेहमानों के रूप में भाग लिया. सोनिया की मौजूदगी में राहुल गांधी ने सीपीसी के साथ एक 'एमओयू' पर भी हस्ताक्षर किए.' अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ड्रैगन के साथ सोने के बाद अब ये लोग मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं.'

rahul gandhi congress BJP bjp president JP Nadda
      
Advertisment