24 घंटे में कोरोना से 312 मौत, 14933 नए मामले, कुल मामले 4.40 लाख के पार

कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 440215 हो गई है. देशभर में एक्टिव मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 178014 पहुंच गया है. वहीं 248190 लोग ठीक हो चुके हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Coronavirus

24 घंटे में कोरोना से 312 मौत, 14933 नए मामले, कुल मामले 4.40 लाख पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के मामले तेजी से आगे बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14933 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 312 लोगों की कोविड-19 (Covid-19) से मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 440215 हो गई है. देशभर में एक्टिव मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 178014 पहुंच गया है. वहीं 248190 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के कारण अब तक 14011 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के दो ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, शिवसेना भवन किया गया सील

कोरोना वायरस से जुड़े 10 Facts:

1. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका (करीब 23.70 लाख) में हैं. यहीं सबसे ज्यादा मौतें (करीब 1.22 लाख) भी हुई हैं.

2. ब्राजील में करीब 11 लाख केस हैं. अमेरिका के बाद सबसे अधिक. यहां 50 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

3. भारत में अभी करीब 4.40 लाख केस हैं. भारत में 26 जून को यह आंकड़ा 5 लाख पार कर जाएगा.

4. दुनिया में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 47% है. करीब 48.90 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

5. दुनिया में अब तक 4.72 लाख लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. यह संख्या 27 जून को 5 लाख हो जाएगी.

6. दुनिया के 185 देश में कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें यूरोप (करीब 1.87 लाख) में हुई हैं.

7. भूटान, वियतनाम, युगांडा, मंगोलिया, नामीबिया, लाओस, फिजी, मकाऊ समेत करीब 27 देशों में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

8. दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट अमेरिका (2.87 करोड़) में हुए हैं. भारत में अब तक 70 लाख लोगों का टेस्ट लिया गया है.

9. दुनिया में इस महामारी से डेथ रेट 60 (प्रति 10 लाख) है. भारत में डेथ रेट 10, बांग्लादेश में 9 और पाकिस्तान में 16 है.

10. दुनिया के 10 देशों में 2 लाख या इससे अधिक केस हैं. इनमें अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत, ब्रिटेन, स्पेन, पेरू, चिली, इटली और ईरान शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment