/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/10/bjpparliament-34.jpg)
BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित( Photo Credit : File Photo Narendra Modi/Twitter)
संसद का चल रहा मानसून सत्र अपने अंतिम सप्ताह में पहुंचने के साथ ही मंगलवार को यानी आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में विपक्षी पार्टियों को हंगामा करने से कैसे रोका जाए और अहम बिल को कैसे पास कराया जाए इसे लेकर चर्चा हुई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई वरिष्ठ नेता और दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए. बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि जो एक धारणा है कि खिलाड़ी स्कूल में पढ़ाई नहीं करते ऐसा नहीं है. सांसद अपने-अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा दें. ग्रामीण प्रतिभा को बढ़ावा दें. आजादी के 75 साल के कार्यक्रम में भाग लें. सांसद तंदरुस्त बेटा-बेटी प्रतियोगिता करवाएं.
इसके साथ ही पीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई गरीब परिवार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बिना न रहे. इसके लिए सांसद अभियान चलाएं. छोटे किसानों को शामिल करें और किसान सम्मान निधि के बारे में बताएं.
इसे भी पढ़ें: वायु सेना ने बनाया सबसे ऊंचा मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर
बैठक में पीएम ने सांसदों को कॉल करके कहा है कि सभी को पोषण अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिए ताकि स्वस्थ बेटा और बेटी हो. हमारे नए मंत्री देश के कोने-कोने में जाएंगे और जनता को सरकार की उपलब्धि के बारे में बताएंगे.
और पढ़ें:वजन घटाने शिवाजी स्टेडियम गए थे नीरज, भाला फेंककर सभी को चौंकाया
वहीं, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इतिहास में पहली बार ओलंपिक में सबसे ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया और मेडल भी अच्छे आए हैं. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों और मेडल विजेताओं का खड़े होकर स्वागत किये.
इधर पेगासस, कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों द्वारा जारी है. बीजेपी ने अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी कर उन्हें आज और कल यानी 10 और 11 अगस्त को दोनों सदनों और अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में मौजूद रहने को कहा है. इधर कांग्रेस ने भी राज्यसभा सांसदों को मंगवालर और बुधवार के लिए व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म
- पीएम मोदी ने खेल को बढ़ावा देने के निर्देश दिए
- गरीब परिवार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बिना न रहे
Source : News Nation Bureau