Advertisment

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को हाईकोर्ट ने दी गिरफ्तारी से राहत

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को बिलासपुर हाईकोर्ट ने राहत दी है. मानहानि मामले में हाईकोर्ट ने संबित पात्रा की गिरफ्तारी पर अग्रिम सुनवाई तक रोक लगा दी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Sambit patra

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को हाईकोर्ट ने दी गिरफ्तारी से राहत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को छत्तीसगढ़ की बिलासपुर हाईकोर्ट ने राहत दी है. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर हाईकोर्ट ने संबित पात्रा की गिरफ्तारी पर अग्रिम सुनवाई तक रोक लगा दी है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल ने यह फैसला दिया है. बता दें कि रायपुर और भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संबित पात्रा (Sambit Patra) की विवादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें: आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, NEET रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

दरअसल, संबित पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे व बोफोर्स घोटाला को लेकर टिप्पणी की थी. पात्रा ने उस टिप्पणी को ट्विटर पर भी पोस्ट किया था. जिससे कांग्रेस गुस्से में आ गई थी. पात्रा की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर और भिलाई में बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने भाजपा के पात्रा के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये समय अवसर को पहचानने, खुद को आजमाने और नई बुलंदियों की ओर जाने का है

पुलिस को शिकायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप था कि बीजेपी नेता संबित पात्रा ने बिना सबूत के दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों पर झूठे आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही वह कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अफवाह फैला रहे हैं. शिकायत में कहा गया कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. जब देश कोविड-19 जैसी चुनौतियों से लड़ रहा है, ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना ना केवल विभिन्न धार्मिक समूहों, समुदायों के बीच सद्भाव के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शांति भंग होने की भी आशंका है.

यह वीडियो देखें: 

sambit patra Bilaspur High Court BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment