logo-image

बीजेपी विधायक नितेश राणे का दावा- दिशा के साथ 8 जून को हुआ था कुछ बड़ा, CBI को बताऊंगा नाम

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान की संदिग्ध मौत को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. न्यूज नेशन पर नितेश राणे ने कहा है कि 8 जून को दिशा के साथ कुछ बड़ा हुआ था.

Updated on: 19 Sep 2020, 03:11 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान की संदिग्ध मौत को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. न्यूज नेशन पर नितेश राणे ने कहा है कि 8 जून को दिशा के साथ कुछ बड़ा हुआ था. उसी रात जूहू में एक और पार्टी हुई थी, जिसमें कई हाईप्रोफाइल लोग शामिल थे. नितेश राणे ने कहा है कि वो जल्द ही सीबीआई को 4-5 लोगों के नाम सौंपेंगे. उन्होंने कहा है कि मेरे पास जितनी जानकारी है, वो सारी की सारी जानकारी सीबीआई को सौंप दूंगा.

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान केस: न्यूज नेशन की टीम ने CBI को सौंपे अहम सबूत और वीडियो

महाराष्ट्र के कणकवली सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा है कि दिशा का मंगेतर रोहन रॉय डर की वजह से छिप रहा है. उन्होंने दावा किया कि दिशा डिप्रेशन में नहीं थी. 8 जून को कुछ बड़ा हुआ था. दिशा सालियान के साथ कुछ न कुछ गलत हुआ था. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि दिशा केस के पुलिस ऑफिसर का तबादला कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: News Nation की मुहिम का असर, संसद में उठ सकता है दिशा का मामला

नितेश राणे लगातार दिशा की मौत के बाद बॉयफ्रेंड रोहन के गायब होने पर सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में नितेश ने आशंका जताई थी कि रोहन के मुंबई से बाहर जाने के लिए हो सकता है कि किसी ताकतवर व्यक्ति ने दबाव डाला हो. उन्होंने यह भी दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की मिस्ट्री आपस में जुड़ी हुई है, लेकिन मुंबई पुलिस ने दिशा एंगल की जांच ही नहीं की. बता दें कि दिशा की मौत कथित रूप से 8 जून को मलाड की बिल्डिंग के 14 वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी.