/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/19/subramanian-swamy-tweet-15.jpg)
सुब्रमण्यम स्वामी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कांग्रेस ही नहीं अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी केंन्द्र सरकार पर चीन विवाद को लेकर जोरदार हमला बोला है. स्वामी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही है कि चीन ने भारत के साथ पिछले साल हुए डोकलाम समझौते को रद्द कर दिया है. ऐसे में सच्चाई क्या है इस केंद्र सरकार को साफ करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाए सवाल
स्वामी ने ट्वीट किया कि न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे अमेरिकी मीडिया स्रोतों का कहना है कि चीन ने पिछले साल डोकलाम पर भारत के साथ किए गए समझौते को खत्म कर दिया है, जिस पर भारत ने 'जीत' के रूप में दावा किया था कि चीन भूटान से अपना सैन्य वापस ले रहा है. अब सूत्रों का कहना है कि चीनी पीएलए ने डोकलाम में फिर से प्रवेश किया है. विदेश मंत्रालय को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
US media sources
say China has scrapped the agreement with India made last year on Doklam-which India had claimed as a "victory" - China withdrawing its military from Bhutan. Now sources say Chinese PLA has re-entered Doklam. MEA must clarify or say it is baseless. — Subramanian Swamy (@Swamy39) June 20, 2020
Source : News Nation Bureau