आखिर संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता को क्यों कहा- पुत्रियां मां दुर्गा का रूप होती हैं, जानिए यहां

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sambit patra

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Leader Sambit Patra)( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत-चीन मामले पर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Leader Sambit Patra) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पुत्रियां मां दुर्गा का रूप होती है, लेकिन पुत्र मोह में कांग्रेस की हालत बेहाल है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःअंतरिक्ष क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी का मिला मौका, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि पुत्रियां “मां दुर्गा” का रूप होती है... और “पुत्र” के चक्कर में कांग्रेस की क्या हाल हुई है कि आज “पार्टी गई तेल लेने” वाली अवस्था है. फिर भी आप को पुत्र ही चाहिए ..पुत्री नहीं?. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- कांग्रेस के लिए पुत्री माने “बेरोजगारी” ..”मंदी”...

संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को शिकायत करते हुए ट्वीट में लिखा- आदरणीय सभापति जी, राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा जी नमस्कार, कृपया एक चुने हुए प्रतिनिधि के इस बेहद गलत ट्वीट पर ध्यान दें जो बेटियों को अवांछित और सबसे प्रतिगामी तरीके से पेश करता है. यह अकारण नहीं जाना चाहिए!. धन्यवाद

यह भी पढ़ेंः Top 5 Sports News : IPL 2020 में बाधा डालने की तैयारी में है पाकिस्‍तान, जानिए कैसे

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई! 1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी! परंतु अभी तक "विकास" पैदा नहीं हुआ!...

संबित पात्रा का आरोप, कांग्रेस की सरकार में चीन-पाकिस्तान ने हड़पी भारत की 2 राज्यों जितनी जमीन

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने भारत की काफ जमीन पाकिस्तान और चीन को हड़पने दी. संबित पात्रा का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए गंभीर गलतियां की और उसकी सजा देश भुगत रहा है. संबित पात्रा ने कहा संसद में कई बार चीन और पाकिस्तान को लेकर सवाल किया गया है. ये सवाल 2012 में पूछे गए थे. तब सत्ता में रही कांग्रेस ने कहा था कि पाकिस्तान-चीन ने भारत की 78 हजार स्क्वायर किमी. की ज़मीन हड़प ली है, चीन ने भी जम्मू-कश्मीर में कई हजार किमी. की जमीन पर कब्जा किया है.

संबित पात्रा का दावा है कि भारत के दो राज्यों के बराबर की जमीन पाकिस्तान और चीन ने हड़प ली है. इसका जिम्मेदार कांग्रेस को मानते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मां-बेटे ने देश में भ्रम फैलाया हुआ है. संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस सरकार ने ये जमीन क्यों दी? बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि 1962 के युद्ध में सही वक्त पर जवानों को चेतावनी नहीं दी गई थी.

rahul gandhi congress BJP Leader sambit patra Sonia Gandhi
      
Advertisment