logo-image

क्या नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी ?

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार बातचीत की बजाय किसानों को पीट रही है. उन्होंने किसान प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह एक इंच पीछे नहीं हटें, हम सभी उनके साथ हैं.

Updated on: 29 Jan 2021, 11:09 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि किसान के नाम पर राहुल गांधी नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं. राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा- प्रिय @RahulGandhi ji आप तो नक्सल की भाषा बोल रहे हैं!


दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोदी सरकार बातचीत की बजाय किसानों को पीट रही है. उन्होंने किसान प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह एक इंच पीछे नहीं हटें, हम सभी उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन अब शहरों से गावं की तरफ जाएगा. मैं किसानों के साथ हूं. प्रधानमंत्री ये नहीं सोचें की ये आंदोलन यहीं खत्म हो जाएगा. राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को लाल किला किसने जाने दिया? गृह मंत्री बताएं किसने लाल किला जाने का आदेश दिया. 

यह भी पढ़ें : अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द, किसान आंदोलन और ब्लास्ट के चलते लिया फैसला

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़कों पर हैं. गणतंत्र दिवस पर आईटीओ, लाल किले और नांगलोई में हिंसा हुई. आज भी गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर तनाव की स्थिति है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इन तीनों कानूनों को समझने की जरूरत है. उन्होंने साफ-साफ बताया कि ये तीनों कृषि कानून कैसे किसानों को नुकसान पहुंचाएंगे.