logo-image

अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द, किसान आंदोलन और ब्लास्ट के चलते लिया फैसला

गृहमंत्री अमित शाह की कल से होने वाली पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द कर दिया गया है. अमित शाह बंगाल चुनाव के मद्देनज़र कल से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले थे.

Updated on: 29 Jan 2021, 11:01 PM

दिल्ली :

गृहमंत्री अमित शाह की कल से होने वाली पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द कर दिया गया है. अमित शाह बंगाल चुनाव के मद्देनज़र कल से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. परन्तु, दिल्ली में किसान आंदोलन और इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के चलते बनी विपरीत स्थिति की वजह से दौरा रद्द करने का फैसला लिया गया है. 

बता दें कि आज शाम दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद से गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए हैं. अमित शाह ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास IED ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी जानकारी ली है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार रात कोलकाता  पहुंचने वाले थे.