logo-image

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

Updated on: 04 Feb 2023, 03:45 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में शराब घोटाले से जुड़ी ईडी चार्जशीट में नाम आने पर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर आज आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया। इसमें भाजपा के हजारों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी। जहां से पुलिस उन्हें थाना आई. पी. स्टेट ले गई।

वीरेन्द्र सचदेवा ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शुरू से कहती रही है कि शराब घोटालों के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हाथ है और आज ईडी द्वारा चार्जशीट में नाम आने के बाद इस बात पर मुहर लग गई। उन्होंने कहा कि ईडी ने शराब घोटालों में जिन आरोपियों को पकड़ा है जिन्होंने इस बात को कबूल किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठकर शराब की नितियां तय होती थी। और साथ ही कमीशन भी तय किया जाता था। और इन सब के सूत्रधार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया है।

आगे वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल में नैतिकता हो तो मदन लाल खुराना जी द्वारा 1995 मे आरोप लगने पर दिखाई नैतिकता का अनुसरण करते हुए ई.डी. चार्जशीट में नाम आने पर इस्तीफा दें। केजरीवाल रूपी धीमक 2015 से दिल्ली के विकास को चाट रही है समय आ गया है कि अब भाजपा कार्यकर्ता केजरीवाल के भ्रष्टाचार को गली-गली में उजागर करें।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि शराब घोटाले में जितने भी आरोपी है, उनमें से एक-एक करके सभी जेल में जा रहे हैं। और अब वह दिन दूर नहीं जब जेल के अंदर दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी होंगे। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के तहत दिल्ली को लूटने वाले केजरीवाल को दिल्ली की जनता माफ नहीं करेगी। आने वाले 2024 के लोकसभा और 2025 में विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.